Anant ambani Radhika Merchant Pre-Wedding :
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी,राधिका मर्चेंट की शादी से पहले उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी का बहुत ही ज़बरदस्त तरीके से आयोजन किया गया है !जो 1 मार्च से शुरू होकर 3 मार्च को ख़तम होगा ! ये इवेंट जामनगर में हो रहा है जो की तीन दिन तक धूम धाम से चलने वाला है जिसमे कई हॉलीवुड और बॉलीवुड की महान हस्तिया शामिल होने वाली है ! जिसमे हॉलीवुड की बहुत ही पोपुलर पॉप स्टार रिहाना यहा परफॉर्म करने वाली है ! और गुरुवार को जामनगर पहुच भी गई है! इनके अलावा Amitabh Bachhan, Ranveer Kapoor, Katrina Kaif, Alia Bhatt, Vickey Kaushal, Shah Rukh Khan, Arjun Kapoor समेत कई बॉलीवुड कलाकार भी इस प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल हो रहे है ! 1 मार्च की शाम मेहमानों के लिए ‘इवनिंग इन एवरलैंड-थीम’ कॉकटेल पार्टी भी रखी गई है ! 2 मार्च को पहले सभी लोग रिलाइंस एनिमल रेस्क्यू सेंटर के दौरे पर जाएंगे और शाम को ‘मेला रौग’ पार्टी का आयोजन किया गया है ! 3 मार्च को सभी लोग ‘टस्कर ट्रेल’ पर जाएंगे और आखिरी में पारंपरिक हस्तक्षर’ सेरेमनी होगी !
1 thought on “Anant ambani Radhika Merchant Pre-Wedding Live Update”