Site icon

BYD Seal EV India Launch: BYD सील भारत में जल्दी होने वाली है लॉन्च ।

BYD Seal EV India Launch : BYD सील इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल बहुत ही जल्दी भारत में लॉन्च होने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार BYD Seal EV भारत में 5 मार्च 2024 को लॉन्च होने वाली है। आज इस आर्टिकल में BYD Seal EV India Launch की पूरी जानकारी मिलने वाली है।

BYD Seal EV India Launch

 

 

 

 

 

 

 

 

आपका स्वागत है मेरे इस BYD Seal EV India Launch आर्टिकल में। आज में आपको इस गाड़ी के लॉन्च डेट से लेकर बुकिंग डेट तक की सारी जानकारी साझा करूंगा । मैं आपको बता दू की BYD एक चाइनीज कम्पनी है जो लग्ज़री सेगमेंट की गाड़ियां बनाती है

 

BYD Seal EV India Launch

BYD Seal EV India Launch : अभी तक मिली जानकारी से पता चला है की कंपनी ने इस गाड़ी का प्राइस रिवील नही किया है। मगर इस गाड़ी की प्राइस 50 लाख से 70 लाख के बीच में रहेगी और इसके 3 वेरिएंट लॉन्च होंगे

Variant Expected Price (Ex-showroom)
Dynamic Rs. 50 lakh
Premium Rs. 60 lakh
Performance Rs. 70 lakh

BYD Seal EV India Launch and Booking

BYD Seal EV India में बहुत ही जल्दी लॉन्च होने वाली है। उम्मीद है की इस गाड़ी की बुकिंग लॉन्च डेट के बाद ही शुरू हो जाएगी जो 5 march को होने वाली है। मैं आपको बता दू की अगर आप भी इस गाड़ी की बुकिंग कराना चाहते है। तो आप इसकी ऑफिशियल वेब साइट पर जाकर इसकी बुकिंग आराम से करा सकते है ।

BYD Seal EV Specifications and Features

ऑटोकार इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार,BYD Seal EV में 230hp/360Nm स्थाई चुंबक स्क्रीन मोटर के साथ 82.5kWh बैटरी पैक होगा,जो रियर एक्सल पर लगाया जाएगा । BYD Seal एक बार फुल  चार्ज करने पर 570KM की दावा की गई रेंज (WLPT) होगी । 0-100Km/H की रफ्तार 5.9 सेकंड में होगी।

ब्लेड तकनीक के साथ, BYD Seal EV की बैटरी 150KW चार्जर का उपयोग करके लगभग  37 मिनट में 10-80% चार्ज हो जाएगी और 11kW AC चार्जर से 8.5 घंटे में 0-100 चार्ज किया जा सकता है। ऐसा दावा किया जाता है कि यह एकमात्र EV बैटरी है जिसने ‘ माउंट एवरेस्ट’ नेल  पेनिट्रेशन टेस्ट पास किया है ।

Feature Details
Motor 230hp/360Nm permanent magnet screen
Battery Pack 82.5kWh (mounted on the rear axle)
Real Range (Full Charge)* 570KM (WLTP)
Acceleration 0-100Km/H 5.9 seconds
Charging
– 10-80% Fast Charging 37 minutes (using 150KW charger)
– 0-100% Home Charging 8.5 hours (using 11kW AC charger)
Certification Passed ‘Mount Everest’ nail penetration test
Additional Info – Sole EV battery to pass ‘Mount Everest’ nail penetration test.
– Equipped with Blade technology.
– 570KM range claimed after full charge.

 

मै उम्मीद करता हु की आपको मेरा ये article पसंद आया होगा जिसमे मैंने आपको BYD Seal EV India Launch के बारे में जानकारी दी है अगर आपको मेरा ये article पसंद आया है तो अपने  दोस्तों में इसको शेयर करे

एंटरटेनमेंट पोस्ट के लिए ये पढ़े 

Exit mobile version