Site icon

गुरुग्राम के रेस्टोरेंट में खाना खाने से 5 लोगो को हुई खून की उल्टी, सामने आई बड़ी वजह

हरियाणा के गुरुग्राम से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान करदीया है। रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद परिवार के 5 लोगो की तबीयत एक दम से खराब हो गई और उन्हें खून की उल्टियां होने लगी इसके साथ ही उनका गला जलने लगा । Emergency में परिवार के सभी लोगो को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया ये जा रहा है की खाना खाने के बाद उन लोगो को माउथ फ्रेशनर दिया गया, जिसे खा कर  इन सबके मुंह से खून आने लगा, जब मैनेजर से पूछा गया तो उनसे बताया कि इन्हें खाने के बाद मिश्री दी गई थी लेकिन जो अब शिकायत दर्ज की गई है वो कुछ और ही कहानी  कह रही है ।

पीड़ित परिवार ने शिकायत में बताया है कि उन्हें खाने के लिए मिश्री नहीं बल्कि Dry Ice दी गई।  जिसको खाते ही परिवार के सारे लोगो के मुंह से खून आने लगा । दरअसल, 2 मार्च को पीर्तिका,नेहा,अंकित,दीपक, मानिक और हिमानी गुरुग्राम से सैक्टर 90 में रात को खाना खाने आए थे और उनके साथ एक 5 साल का बच्चा भी था ।

पीड़ित परिवार से लगाए गंभीर आरोप।

पीड़ित परिवार का कहना है कि जो चीज उन्हें खाना खाने के बाद दी गई थी वो मिश्री नहीं बल्कि Dry Ice थी जिसे खाते ही उन सबके मुंह से खून आने लगा और गला जलने लगा । जब रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से उन्होंने पूछा कि उन्हें क्या दिया गया है खाने को तो उन्होंने एक प्लास्टिक की पॉलिथीन उनके सामने रख दी गई , परिवार का यह भी कहना है को जब वह सब खून की उल्टियां कर रहे थे तो किसी भी कर्मचारी ने उनकी मदद करने की कोशिश भी नही करी और सब के सब वही खड़े देखते रहे।

Police कर रही है मामले की अच्छे से जांच

गुरुग्राम पुलिस ने कंप्लेन मिलने पर रेस्टोरेंट के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करलिया है। रेस्टोरेंट के मैनेजर का कहना है की रात लगभग 10 से 11 के बीच गेस्ट आए थे, सभी ने अच्छे से डिनर किया था और जाते समय मिश्री मांगी थी । फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। वही शिकायतकर्ता का कहना है की 3 लोग अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती है । जिसमे से 2 लोग जर्नल वार्ड में भर्ती है और तीसरा ICU में भर्ती है, जिसकी हालत बोहुत नाज़ुक बताई जा रही है ।

Exit mobile version