WhatsApp New feature Update : WhatsApp का नया फीचर आने वाला है आपके बहुत काम ।

WhatsApp New feature Update

व्हाट्सएप लेकर आया है नया फीचर  अब आप दूसरे फोन पर भी सेंड कर सकेंगे मैसेज

लेटेस्ट मिली जानकारी के हिसाब से यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप के लिए चैट इन्फो स्क्रीन नाम का एक नया ऑप्शन मिलने वाला है

इसकी मदद से वह दूसरे एप्स पर मैसेज सेंड कर सकते हैं बहुत ही आसानी से।

हालांकि फीचर की कुछ सीमाएं भी होगी, जिसमें यूजर्स  दूसरे प्लेटफार्म पर इस्तेमाल होने वाली प्रोफाइल फोटो को देख नहीं पाएंगे और उन्हें कॉल भी नहीं कर पाएंगे

WhatsApp ने पिछले कुछ महीनों में बोहोत ही कमाल के फीचर्स से पर्दा उठाया है और  अब कंपनी एक सबसे बड़ा अपडेट लेकर आ रही है , जिसकी मदद से व्हाट्सएप के यूजर्स दूसरे ऐप पर भी मैसेज सेंड कर सकेंगे. Whatsapp यूजर्स बिना किसी परेशानी के Telegram और Signal जैसी ऐप पर बहुत ही आसानी से मैसेज कर सकेंगे ।

WhatsApp New feature Update

WhatsApp Chat Interoperability Feature क्या है?

WhatsApp चैट इंटरऑपरेबिलिटी फीचर का मतलब है कि अब WhatsApp के यूजर्स  दूसरे  मैसेजिंग ऐप्स के यूजर्स  के साथ भी चैट कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अब आप WhatsApp का उपयोग करते हैं और आपके दोस्त या परिवार के किसी के पास कोई दूसरा  मैसेजिंग एप्लिकेशन, जैसे कि Signal या Telegram है, तो आप उनके साथ भी WhatsApp के माध्यम से चैट कर सकते हैं।

इस फीचर के माध्यम से आपको दूसरे मैसेजिंग एप्स में जाने की जरूरत नहीं पड़ती,आप Whatsapp का यूज करके भी दूसरे प्लेटफ़ॉर्म के यूजर्स  के साथ चैट कर सकते हैं। इससे बातचीत करने में आसानी होती  है और यूजर्स  को अपनी पसंदीदा मैसेजिंग एप्लिकेशन का उपयोग करने की आजादी मिलती है।

यह फीचर मैसेजिंग एप्लिकेशन इकोसिस्टम के लिए एक जरूरी  कदम है, क्योंकि यह यूजर्स  को अधिक विकल्प और आज़ादी प्रदान करता है। यह चैटिंग को  बेहद आसान बनाता है ।

WhatsApp ने बताया क्यू बना रहा है नया फीचर ?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsAapp ने EU रेगुलेटरी एजेंसी Digital Market Act (DMA) को बताया है की वह यूजर्स कम्युनिकेशन को आसान करने के लिए Chat Interoperability पर काम कर रहा है, जो दूसरे ऐप को भी आसानी से सपोर्ट करेगा ।

Android Beta Version में नजर आया ये फीचर

WhatsApp काफी पहले ही ये बता चुका था की वह Chat Interoperability फीचर पर काम कर रहा है, जो अभी Android Beta Version 2.24.5.18 में है. Google play store पर आए लेटेस्ट 2.24.5.20 Beta Version से इसका खुलासा हुआ है, की Whatsapp अलग से chat Info Screen नाम का ऑप्शन देगा और यह खासकर थर्ड पार्टी चैट्स के लिए होगा  ।

 

 

Exit mobile version