एक Phone में 2 WhatsApp कैसे चलाए
कैसे हो दोस्तो अगर आप भी एक Phone में 2 WhatsApp कैसे चलाए , को विस्तार से जानना चाहते है । तो आप बिल्कुल सही जगह आए है। आज मैं आपको Detail में बताऊंगा की एक Phone में 2 WhatsApp कैसे चलाए तो उससे पहले हम जानते है की WhatsApp क्या है
WhatsApp क्या है , और इसे क्यों इस्तेमाल करते है ?
WhatsApp एक मुफ्त एप्लीकेशन हैं। जो आपको दूसरे लोगो से संपर्क में रहने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जो की आज कल दुनिया भर में लगभग हर किसी के फोन में ही whatsapp होता है। इससे मैसेज भेजना , वॉइस कॉल करना और वीडियो कॉल करना कही भी कभी भी बहुत आसान और सुरक्षित हो गया है। इसमें सिर्फ आपका डाटा खर्च होता है।
WhatsApp कैसे डाउनलोड करे ?
अगर आपने अभी तक whatsapp का इस्तेमाल करना शुरू नही किया है । तो मैं आपको बहुत आसान तरीका बताऊंगा whatsapp को इंस्टॉल करने का आप इसे अपने PC, Android Phone और Iphone में आसानी से Install कर सकते है
1. Android फोन में कैसे whatsapp download करे?
- सबसे पहले आप अपना Google play store खोलिए और वहा पर आप whatsapp लिख कर सर्च करिए।
- आपको whatsapp का ऐप नज़र आएगा उसपर क्लिक करिए वहा पर Install का बटन होगा वहा क्लिक करिए।
- Install होने के बाद उसे आपसे परमिशन मांगेगा आप accepet पर क्लिक कीजिए आपका whatsapp install हो जायेगा।
2. आप iphone (IOS) में whatsapp कैसे install करे?
- सबसे पहले आप अपना app store खोलिए और वहा पर Whatsapp search करिए।
- वहा पर आपको whatsapp का app नज़र आएगा उसपर क्लिक करके वहा Get का option दबाए।
- iPhone में install होने से फेल apple I’d password मांगता है उसे डालिए और आपका whatsapp install हो जायेगा।
3.Computer या laptop मे कैसे install करे?
- आप PC me download करने के लिए window store ya Google पे search करके भी download कर सकते है।
- WhatsApp भी आप दूसरे ऐप की तरह डिवाइस में डाउनलोड कर सकते है ।
- अब whatsapp को इस्तेमाल करने के लिए ऐप खोले और आपके मोबाइल पर QR code को स्कैन करे।
एक phone मे 2 whatsapp कैसे चलाए
चलिए जानते है की आप एक phone मे 2 whatsapp कैसे चलाए। इसे चलाने के 2 तरीके है । जिससे आप बोहोत आसानी से अपने फोन में 2 WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते है । आगे मैं आपको ये भी बताऊंगा की एक नंबर से 2,3,4 फोन में भी आप WhatsApp आसानी से चला सकते है ।
- आप अपनी सेटिंग में जाइए वहा थोड़ा नीचे जाके आपको app का ऑप्शन दिखेगा आपने उसपे क्लिक करना है।
- फेर आपको यह पर आपको यहा पर dual apps का ऑप्शन दिखेगा आपने इसपर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको whatsapp पर क्लिक करके whatsapp का dual app / clone app बन जायेगा और आपके सीधा होम स्क्रीन पर आजाएगा कुछ ऐसे
अब आप आराम से एक phone से 2 whatsapp चला सकते है बिना किसी दिक्कत के ये तरीका सबसे आसान तरीका है एक phone में 2 whatsapp चलाने का । अगर आप चाहते हैं तो एक फोन में 3 whatsapp भी चला सकते है बोहोत आसानी से मेने आपको एक phone में 2 whatsapp कैसे चलाए तो बता दिया है अब मैं आपको बताता हु एक phone में 3 whatsapp कैसे चलाए। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है । बस आपको एक और ऐप डाउनलोड करना है जिसका नाम है WhatsApp Business जो आपको google play store और Iphone app store से आसानी से मिल जायेगा ।
इसमें भी आप एक और नंबर आसानी से चला सकते है आप चाहे तो clone WhatsApp चलाए या business WhatsAapp चलाए ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है । मेने आपको सब तरीके बहुत आसानी से बताए है आप चाहे तो एक फोन में 2 whatsapp भी रख सकते है और आप चाहे तो 3 whatsapp भी एक फोन में रख सकते है जैसे मैंने रखे है पर आपको 2 से ज्यादा की जरूरत नहीं पड़ेगा ।
किसी और का WhatsApp अपने phone में कैसे चलाए?
अगर आप चाहते है की किसी और का whatsapp आप अपने फोन में चले तो इसके लिए भी मैं आपको बोहोत आसान तरीका बताऊंगा। जिससे आप किसी का भी whatsapp अपने फोन में चला सकते है बिना उसे पता लगे पर ये ध्यान रखे कि इससे कोई गलत काम ना करे ये जानकारी बस आपके जरूरत में काम आने के लिए ही में आपसे सांझा कर रहा हु । किसी और का WhatsApp अपने फोन में कैसे चलाए जानने के लिए नीचे दिए गए step को फॉलो करे ।
- सबसे पहले आप अपने फोन में whatsapp business या clone whatsapp को इंस्टॉल करले ।
- उसके बाद उसे open करे वाहा option आएगा agree and continue का उसपे क्लिक करे ।
- वहा ऑप्शन आएगा की अपना नंबर डालो वही उपर 3 dot पर क्लिक करिए । वहा पर आपको option मिलेगा Link as companion device पर click करिए आपका एक QR code open होजाएगा ।
- वही जिसका whatsapp आपने अपने फोन में चलाना है उसका whatsapp open करिए वहा whi uper 3 dot पर click करना है वहा आपको एक option मिलेगा linked device का उपर क्लिक करके उस फोन का कैमरा ओपन होजाएगा फेर आपने अपने फोन का QR code उस camera पर स्कैन करना है और उस मोबाइल का whatsapp आपके phone मे open हो जायेगा।
निष्कर्ष
- मेने आपको इस आर्टिकल में अच्छे से बताया है एक phone में 2 WhatsApp कैसे चलाए और एक phone में 3 whatsapp kaise चलाए और दूसरे का WhatsApp अपने फोन में कैसे चलाए। अगर आपको मेरा ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो में इसको शेयर करिए । धन्यवाद ।
1 thought on “एक Phone में 2 WhatsApp कैसे चलाए”