Phone Reset Kaise Kare ?
अगर आप अपने फ़ोन को Reset या Format करना चाहते है ! आप सही जगह आये है मै आपको बताऊंगा Phone Reset Kaisi Kare तो उसके लिए सबसे पहले आप फ़ोन की setting पर click करिए उसके बाद वाहा पर Additional Setting का Option आयेगा उसपर click करोगे उसके बाद सबसे नीचे जाके आपको Factory Reset का option मिलेगा उसपर click करके आप अपने फ़ोन को reset कर सकते है ! मगर हर फ़ोन का सिस्टम थोडा अलग होता है ये मेने आपको Redmi के फ़ोन का बतया है पर कोई बात नहीं मै आपको सबसे आसान तरीका बताता हु जो हर brand के फ़ोन पर काम करेगा आपको setting में जाना है और वही पर सबसे उपर search का option होगा बस वाहा आपने Reset लिखना है और आपके सामने reset का option आजाएगा अपने reset के option पर जाके factory reset पर click करना है और आपका फ़ोन reset हो जायेगा !
https://youtu.be/T4CzDnGNdhg?si=g5IjUVgdvfZN3mzS
Phone Reset Karne Se Pehle Kin Cheezo ka Dhiyan Rakhne ?
अगर आप अपना फ़ोन reset करते है तो आपको कुछ चीजों का बोहोत धियान रखना होगा ताकि आपको बाद पछताना ना पड़े की ये आपने क्या करदिया क्युकी एक बार आपने फ़ोन को रिसेट करदिया फिर आप कुछ नहीं कर सकते इसीलिए नीचे दी गई बातो का खासकर धियान रखे और उसके बाद ही अपने फ़ोन को Reset करे !
- अपना Data save करले जैसे Photo, Video, contact, recordings, Documents etc .
- अपने G-Mail का ID, Password याद करले या उसे setting में जाके accounts में जाके remove करदे .
क्युकी अगर आपने Gmail Account नहीं हटाया तो reset होने के बाद आपका Gmail लॉक लग जायेगा जिसे FRP लॉक भी कहते है और वो लॉक आप तभी खोल सकते है जब आप उसे अपना gmail का ID,Password डालेंगे जो पहले से उस फ़ोन में चलरा था , अगर आपको पासवर्ड याह नहीं है तो आप उसे नहीं खोल सकते फेर आपको नजदीकी मोबाइल की दूकान में जाके उस लॉक को खुलवाना पद जायेगा जिसमे आपका 100 से 300 तक का खर्चा भी आ सकता है !
Phone Reset Karne Ke Faide
फ़ोन को Reset या Format तब किया जाता है जब या तो आपका फ़ोन सही से काम न कर् रहा हो , बोहोत Hang हो रहा हो , या फिर आपके फ़ोन में ads आने लगे हो ! इन सब चीजों का एक ही उपाए है की आप अपने फ़ोन को Reset या Format करदे जिससे आपके फ़ोन की स्पीड बिल्कुल नई जैसी हो जाएगी ! मगर एक चीज़ का धियान रखे आपको reset करने से पहले अपने फ़ोन का डाटा बैकअप करलेना होगा वरना सब कुछ डिलीट हो जायेगा और फेर रिकवर भी नहीं होगा !
Screen Lock Nahi Pata To Kaisi Reset Kare
अगर आप अपना स्क्रीन लॉक भूल गए है और आपको उसे खोलना है तो आप नीचे दिए गए तरीके से अपना फ़ोन रिसेट कर सकते है और लॉक खोल सकते है पर धियान रखना डाटा आपका पूरा डिलीट हो जायेगा
- सबसे पहले फ़ोन को switch off करलो
- फेर वॉल्यूम UP+DOWN+On/off बटन साथ में दाबाए
- आपका फ़ोन Recovrey Mode पैर आजाएगा
- वाहा पर Wipe Data/Factory Reset का option होगा उसपे click करो
आपका फ़ोन Hard Reset हो जायेगा ! मगर धियान रखे आपका डाटा सारा डिलीट हो जायेगा और आपको दुबारा से फ़ोन सेटअप करना होगा !
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको अछे से बताया है की phone reset kaise kare आप अपना फ़ोन किसि भी तरह कि दिककत अने पे या hang होने पेर reset कर सकते है ! अगर आप अपन फोन कहि बेचते है ! तो भी आप अपने फोने को reset करके ही बेचना चहिये ! अगर अपको हमरा आर्टिकल पसंद आया है ! तो आप अपने दोस्तों में इस आर्टिकल को शेयर करे ! धन्यवाद !